Wednesday, December 17

मतदाता सूची SIR अपडेट: डिजिटाइजेशन में राजस्थान अव्वल, 96% मैपिंग पूरी—देशभर में रचा रिकॉर्ड

जयपुर। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के दौरान राजस्थान ने डिजिटलाइजेशन और मतदाता मैपिंग में नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत चल रहे इस बड़े अभियान में राज्य ने 99.94% दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन और 96% मतदाता मैपिंग पूरी कर देशभर में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है।

This slideshow requires JavaScript.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश के कुल 5 करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 गणना प्रपत्रों में से 5 करोड़ 46 लाख 24 हजार से अधिक दस्तावेज ECI-Net पर अपलोड किए जा चुके हैं। यह उपलब्धि निर्धारित समय से पहले हासिल की गई है।

24 जिलों और 153 विधानसभा क्षेत्रों में 100% डिजिटाइजेशन

राजस्थान के 24 जिलों में गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। इनमें बाड़मेर, सलूंबर, बालोतरा, झालावाड़, नागौर-ब्यावर, झुंझुनूं, पाली, सीकर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, सवाईमाधोपुर सहित अन्य जिले शामिल हैं।

इसी प्रकार, राज्य के 153 विधानसभा क्षेत्रों में भी डिजिटाइजेशन पूरी तरह संपन्न हो चुका है, जिससे मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य

Leave a Reply