जोधपुर: तांत्रिक क्रिया के नाम पर मासूम की हत्या, 15 दिन के बच्चे की जान गई
जोधपुर, 15 नवंबर 2025: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तांत्रिक क्रिया के दौरान एक 15 दिन के मासूम की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्चे को उसकी चार सालियों ने बेरहमी से मार डाला, फिर इसे तांत्रिक अनुष्ठान का रूप देने की कोशिश की गई। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
परिजनों का गंभीर आरोपमृतक बच्चे के पिता पुनाराम और दादा ने आरोप लगाया है कि उनकी चार सालियों — मंजू, रामेश्वरी, गीता और ममता — ने तांत्रिक क्रिया के नाम पर मासूम को पैरों से कुचलकर मार डाला। परिवार का कहना है कि महिलाओं ने बच्चे को कूद-कूद कर पैरों से कुचला, उसके बाल नोचे और उसके शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें पहुंचाईं। इतना ही नहीं, मृतक बच्चे की मां को भी कमरे में बंद कर दिया गया था, ताकि वह इस ...









