पहलगाम हमले में फंसाने की धमकी, 10 लाख की ठगी से पहले पुलिस ने बचाया वरिष्ठ अधिवक्ता को
भोपाल, 3 नवम्बर।राजधानी में साइबर ठगों ने एक बार फिर अपनी चालबाजी से लोगों को झांसे में लेने का प्रयास किया। इस बार उनके निशाने पर आए शहर के जाने-माने 75 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता शमसुल हसन, जिन्हें ठगों ने खुद को पुणे एटीएस का इंस्पेक्टर बताकर “पहलगाम आतंकी हमले” में फंसाने की धमकी दी और 10 लाख रुपये की मांग कर दी। ठगों ने उन्हें लगभग चार घंटे तक लगातार फोन पर उलझाए रखा और कमरे से बाहर न निकलने का आदेश दिया।
लेकिन, अधिवक्ता के परिवार की सूझबूझ और पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने उन्हें ठगी का शिकार होने से बचा लिया।
अज्ञात नंबर से आया कॉल
यह मामला कोहेफिजा क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है, जहां रविवार दोपहर अधिवक्ता शमसुल हसन को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को पुणे एटीएस का इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उनका नाम सामन...









