ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी की सिहरन, दिन का तापमान 7 डिग्री तक गिरा – राजस्थान में सर्दी ने दी दस्तक
जयपुर। दो दिन की बारिश के बाद अब राजस्थान में ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर बढ़ा दिया है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी का प्रभाव और तेज़ होगा।
सिरोही में सर्वाधिक गिरावट, जयपुर में भी तापमान नीचे5 नवंबर को सर्द हवाओं के चलते सिरोही में तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 23.5°C पर पहुंच गया। दौसा, करौली और झुंझुनूं में भी 5 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 4.8 डिग्री कम होकर 28.0°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 3.8 डिग्री कम है।डूंगरपुर में 26.2°C, करौली में 26.5°C, जबकि अजमेर, पाली, प्रतापगढ़, कोटा और बारां जैसे जिलों में भी दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा।
ठंडी हवाओं से महसूस हुई पहली ठिठुरनउत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों से आ र...









