मुजफ्फरनगर: किसान नेता अंकुश प्रधान ने सिंचाई विभाग के अधिकारी को कीचड़ में उतरवाया, अब पुलिस ने दर्ज किया केस
मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता अंकुश प्रधान सिंचाई विभाग के कर्मचारी को कीचड़ में उतरवाकर पैदल चलने के लिए मजबूर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह मामला खतौली तहसील के भूड़ गांव का है।
घटना के अनुसार, सिंचाई विभाग की टीम मंगलवार को रजबाहे की सफाई कर रही थी। सिल्ट (कीचड़) निकालकर उसे किनारे सूखने के लिए डाल दिया गया था। इसी दौरान अंकुश प्रधान ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और सिल्ट सड़क किनारे डालने का विरोध करने लगे। विवाद बढ़ा तो उन्होंने विभाग के सींचपाल अरविंद कुमार मीणा को कीचड़ में उतरवाकर परेड करा दी।
वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय कर्मचारियों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अंकुश प्रधान के खिलाफ सरकारी क...









