ताजमहल के दरवाजे पर अघोरी चंचलनाथ को रोका गया, CISF ने नहीं दी एंट्री
आगरा से ब्यूरो रिपोर्ट
ताजमहल के दरवाजे पर गुरुवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। हरियाणा के करनाल की रहने वाली अघोरी साधिका चंचलनाथ को सुरक्षा कारणों से CISF के जवानों ने अंदर जाने से रोक दिया।साध्वी के हाथ में डमरू था, जिसे लेकर वे ताजमहल में प्रवेश करना चाहती थीं। जवानों ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें यह वस्तु लॉकर में रखने के लिए कहा। साध्वी ने ऐसा करने से इनकार किया और वापस लौट गईं।
यह घटना जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया से लेकर आम जनता तक “ताजमहल में एंट्री नियम” को लेकर चर्चा छिड़ गई है।
🔱 अघोरी साध्वी चंचलनाथ का अनोखा अंदाज़
अघोरी चंचलनाथ अपने अलग जीवनशैली, उल्टा चलने की साधना और लंबे बालों के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं।सीआईएसएफ अधिकारियों के अनुसार,
“गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे साध्वी पूर्वी गेट पर पहुंचीं। हाथ में डमरू होने के कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया ...









