बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के दो बड़े रिसॉर्ट्स पर फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई गंभीर लापरवाही उजागर, गंदगी देखकर दंग रह गए अधिकारी—नोटिस जारी
उमरिया। खजुराहो के रिसॉर्ट में हुए फूड पॉइजनिंग प्रकरण के बाद अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के दो प्रमुख रिसॉर्ट्स में फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। रीवा और शहडोल की उड़नदस्ता टीम ने ताज सफारी और मॉनसून फॉरेस्ट रिसॉर्ट में छापामार कार्रवाई की, जहां कई गंभीर खामियां उजागर हुईं। अधिकारियों ने लापरवाही का स्तर देखकर तत्काल नोटिस जारी किया और बड़ी कार्रवाई की सिफारिश की।
ताज सफारी में बिना लाइसेंस बन रही थी ब्रेड
निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि ताज सफारी रिसॉर्ट में ब्रेड निर्माण का काम बिना आवश्यक लाइसेंस के किया जा रहा था।इसके अलावा –
बार में अल्कोहॉलिक बेवरेज स्टोर और बेचते पाए गए
यह गतिविधि फूड लाइसेंस की शर्तों में शामिल नहीं
मिस ब्रांडेड दलिया से भोजन तैयार किया जा रहा था
लाइसेंस श्रेणी से बाहर खाद्य कारोबार संचालित
टीम ने मौके से 5 फूड सैंपल लिए और ...









