
मंदसौर। नंदवेल गांव में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया। शादी के महज 20 दिन बाद नई बहू ज्योति ने अपने ही ससुराल वालों को जहर देकर बेहोश कर दिया और मौका पाकर लाखों रुपये के गहने व नकदी लेकर फरार हो गई। इस वारदात के बाद पूरा गांव दहशत में है और पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।
शादी के बाद दिखी संस्कारी, 20 दिन में बदल गई तस्वीर
उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली ज्योति की शादी 20 नवंबर को मंदसौर के युवक से कराई गई थी।
रिश्ता एक बिचौलिए के माध्यम से तय हुआ था और परिवार ने शादी में करीब 2.5 लाख रुपये खर्च किए थे।
रिश्तेदारों का कहना है कि
- शुरुआत में ज्योति बहुत संस्कारी, मिलनसार और आज्ञाकारी दिखती थी।
- धीरे-धीरे उसने घरवालों का पूरा विश्वास जीत लिया।
लेकिन बुधवार सुबह उसने सबको हैरान कर दिया।
स्नैक्स में मिलाया जहर, 9 लोग हुए बेहोश
परिवार के अनुसार सुबह उसने खुद स्नैक्स (भजिए) बनाए।
उन्हें खाने के कुछ समय बाद—
- उसके पति,
- सास-ससुर
- और परिवार के अन्य 9 सदस्य एक-एक कर बेहोश होने लगे।
इसी दौरान ज्योति ने घर में रखी—
- नकदी,
- सोने-चांदी के जेवर
- और कुछ कीमती सामान समेटा
और घर से फरार हो गई।
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
बेहोश हुए सभी लोगों को पहले भावगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मंदसौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सभी का इलाज जारी है।
बिचौलिये पर भी शक, पुलिस ने दर्ज किया मामला
मंदसौर एएसपी टीएस बघेल ने बताया कि—
- महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
- शादी कराने वाले बिचौलिए की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है।
- पुलिस दोनों की तलाश में कई टीमों के साथ जुटी है और जांच कई कोणों से की जा रही है।
गांव में चर्चा— ‘बनारसी बहूरिया के फेर में मत पड़ो’
घटना के बाद गांव में एक ही बात चर्चा में है कि नई दुल्हन ने विश्वास जीतकर जहर दिया और सब कुछ लूटकर भाग गई। लोग इसे एक सोची-समझी साजिश बता रहे हैं।