झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू: 5 दिवसीय कार्यवाही में वित्तीय और विधायी मामलों पर होगी अहम चर्चा
रांची: झारखंड विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र शुक्रवार 5 दिसंबर से शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से आरंभ हुई, जो 11 दिसंबर तक चलेगी। सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने सभी दलों की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। सभी ने सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने का आश्वासन दिया।
पहले दिन शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित रहेगी। शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण पूरा सत्र कुल पांच दिन का ही रहेगा।
सदन की गरिमा और समय के उपयोग पर जोर
अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने बैठक में कहा कि सदन का समय अत्यंत मूल्यवान है और इसका उपयोग राज्यहित और जनकल्याण के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी दलों से सहयोग की अपील की, जिसका...









