Tuesday, December 16

सीएम भूपेंद्र पटेल का संवेदनशील फैसला शादी में बाधा न हो, जामनगर का कार्यक्रम बदला

अहमदाबाद, संवाददाता। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एक बार फिर अपने सरल और संवेदनशील व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं। जामनगर में निर्धारित उनका सरकारी कार्यक्रम उस स्थल के पास तय था, जहां एक परिवार की बेटी का विवाह समारोह होना था। परिवार की ओर से जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने न सिर्फ कार्यक्रम बदलने का निर्णय लिया, बल्कि स्वयं फोन कर परिजनों को आश्वस्त भी किया कि उनके उत्सव में कोई व्यवधान नहीं डाला जाएगा।

This slideshow requires JavaScript.

जानकारी मिलते ही बदला कार्यक्रम

जामनगर के टाउनहॉल में 23 नवंबर को विवाह समारोह तय था। इसी दौरान टाउनहॉल प्रबंधन ने परिवार को सूचित किया कि उसी दिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी वहीं प्रस्तावित है। अचानक उत्पन्न स्थिति से परिवार चिंतित हो गया और इसकी सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची। मामले की जानकारी मिलते ही सीएम भूपेंद्र पटेल ने परिवार को फोन कर कहा—
“आप चिंता न करें, आपकी शादी जैसा शुभ अवसर बाधित नहीं होगा। मैंने कार्यक्रम बदलने के निर्देश दे दिए हैं।”

प्रशासन को दिया स्पष्ट निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी हिदायत दी कि आगे किसी भी कार्यक्रम की योजना बनाते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जनता को असुविधा न हो, विशेषकर निजी आयोजनों में बाधा न पहुंचे।

दुल्हन ने जताया आभार

दुल्हन संजना परमार ने बताया कि कार्यक्रम टकराने की खबर के बाद परिवार घबराया हुआ था, लेकिन मुख्यमंत्री के फोन और निर्णय से सभी को राहत मिली। उन्होंने कहा कि शादी सुचारु रूप से संपन्न हो सकी, जिसके लिए पूरा परिवार मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता है।

सादगी भरे अंदाज के लिए मशहूर

2021 में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद से भूपेंद्र पटेल अपने शांत स्वभाव, सरल जीवनशैली और संवेदनशील रवैये के लिए जाने जाते हैं। इस ताजा घटनाक्रम ने एक बार फिर उनके मानवीय दृष्टिकोण को चर्चा में ला दिया है।

Leave a Reply