Tuesday, December 16

बेंगलुरु के युवाओं के लिए बुरा सपना बनी गोवा अग्निकांड, 20 साल की दोस्त जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही

पणजी: बेंगलुरु से गोवा वीकेंड मनाने आए नौजवानों के एक ग्रुप के लिए यह छुट्टी भयावह सपने में बदल गई। उनकी 20 साल की दोस्त 28.5 प्रतिशत जलने के कारण जीवन और मौत से लड़ रही है। दोस्त बताते हैं कि वे नौ लोग वीकेंड पर गोवा आए थे और रविवार रात को लौटने वाले थे।

This slideshow requires JavaScript.

बेली डांस परफॉरमेंस के दौरान लगी आग

युवकों ने बताया कि चार लोग क्लब में डिनर करने गए थे और बाकी होटल में रुके थे। डिनर के दौरान बेली डांस परफॉरमेंस चल रही थी। परफॉरमेंस के दौरान आतीशबाजी की चिंगारी छत पर जा लगी, जिससे देखते ही देखते आग पूरे क्लब में फैल गई।

दोस्तों ने आगे बताया कि उन्होंने जल रही दोस्त को तुरंत उठाकर अपनी गाड़ी से नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और फिर जीएमसी अस्पताल ले जाया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

डॉक्टर कपल भी आग की चपेट में

एक अन्य घटना में, मुंबई से वीकेंड पर आए एक डॉक्टर कपल भी आग की चपेट में आ गया। पत्नी सुरक्षित बच गई, लेकिन पति 12 प्रतिशत तक जलने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं और पत्नी उनकी देखभाल कर रही है।

अग्निकांड का भयावह मंजर

गोवा के नाइट क्लब में लगी यह आग तेजी से फैलने वाली घटना थी। सुरक्षा उपायों में कमी और आतीशबाजी का इस्तेमाल इस दुर्घटना की मुख्य वजह बताई जा रही है।

Leave a Reply