सांवलिया सेठ के करोड़ों के चढ़ावे पर बड़ा फैसला, अब भक्तों की सुरक्षा में रहेगा ‘खजाना’
चित्तौड़गढ़: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध सांवलियाजी मंदिर के चढ़ावे को लेकर सिविल कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आया है। मंदिर भंडार से होने वाली करोड़ों की आय पर लंबे समय से विवाद था। अदालत ने साफ कर दिया है कि अब मंदिर का पैसा राजनीतिक या बाहरी योजनाओं में खर्च नहीं होगा और वह केवल भक्तों की भलाई के लिए इस्तेमाल होगा।
विवाद की शुरुआत
मामला 2018 से शुरू हुआ, जब मंदिर मंडल ने राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत मातृकुंडिया तीर्थस्थल विकास के लिए 18 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव पारित किया। इसके विरोध में स्थानीय भक्तों – मदन जैन, कैलाश डाड, श्रवण तिवारी समेत अन्य ने जनहित याचिका दायर की। उनका आरोप था कि मंदिर निधि भक्तों की मूलभूत सुविधाओं पर खर्च होने के बजाय राजनीतिक और बाहरी योजनाओं में जा रही थी।
कोर्ट का दो-टूक आदेश
चित्तौड़गढ़ की मंडफिया सिविल कोर्ट ने स्पष्...









