नालंदा में NIA की बड़ी कार्रवाई: एक डायरी ने खोल दिया हथियार तस्करी नेटवर्क का राज
अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गुरुवार को नालंदा जिले में संयुक्त अभियान चलाया। अचानक हुई इन दबिशों से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
दो पूर्व आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी
जांच टीम ने दो संदिग्धों— गौरागढ़ निवासी मोहम्मद परवेज और मोरातालाब गांव के राजू यादव— के घरों पर गहन तलाशी ली। दोनों पर पहले भी अवैध हथियार तस्करी में शामिल होने के आरोप लग चुके हैं। कुछ माह पूर्व भी इनके ठिकानों से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।
डिजिटल डाटा और लेन-देन के दस्तावेज निशाने पर
अभियान का फोकस नेटवर्क से जुड़े दस्तावेज, मोबाइल डेटा, बैंक लेन-देन और अन्य डिजिटल साक्ष्य जुटाने पर रहा। हालांकि तलाशी के दौरान हथियार या प्रतिबंधित सामान बरामद नहीं हुआ।राजू यादव के एक परिजन ने बताया— “टी...









