Tuesday, December 16

बिहार पुलिस का गुवाहाटी में ‘ऑपरेशन प्रिंसिपल’ सफल, 10 दिन की घेराबंदी के बाद कातिल दबोचा

नालंदा/समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय लड़की की हत्या के करीब चार महीने बाद बिहार पुलिस ने आखिरकार उसके कातिल को गुवाहाटी से गिरफ्तार कर लिया। नालंदा का रहने वाला यह आरोपी अपने हुलिये में बड़ा बदलाव कर गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था। पुलिस ने गुप्त इनपुट के आधार पर गुवाहाटी में 10 दिनों तक रुककर विशेष रणनीति तैयार की और मंगलवार को उसे धर दबोचा।

This slideshow requires JavaScript.

प्रेमिका की बहन बनी मौत का शिकार
गिरफ्तार आरोपी कुमुद कुमार उर्फ दीपक (40) बहेड़ी के एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल था। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह मृतका गुड़िया कुमारी की बड़ी बहन से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन गुड़िया इस रिश्ते के खिलाफ थी। आरोपी के मुताबिक, “गुड़िया हमारी शादी में बाधा बन रही थी। इसलिए मैंने उसे गोली मार दी।”
हत्या के बाद आरोपी अपनी प्रेमिका को भी नुकसान पहुंचाने की फिराक में था, लेकिन पकड़े जाने के डर से भाग निकला।

हुलिया बदलकर पुलिस से बचता रहा आरोपी
वारदात के बाद कुमुद पहले खगड़िया भागा और फिर ट्रेन से गुवाहाटी पहुंच गया। वहां पहुंचकर उसने दाढ़ी-बाल कटवा लिए, नया

Leave a Reply