करगहर विधानसभा 2025: रितेश पांडेय और वशिष्ट सिंह में कांटे की टक्कर, 58.39% मतदान जारी
रोहतास, बिहार: करगहर विधानसभा सीट इस बार चुनावी महाकुंभ का केंद्र बन चुकी है। भोजपुरी गायक और जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार रितेश पांडेय और एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी वशिष्ट सिंह के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। साथ ही महागठबंधन से कांग्रेस के संतोष मिश्रा और बसपा के उदय प्रताप सिंह भी मैदान में हैं।
अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, करगहर विधानसभा सीट पर 58.39% मतदान हो चुका है। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और जिला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड में है।
सीट की राजनीतिक और सामाजिक पहचान:
यह क्षेत्र पूरी तरह से ग्रामीण है, जिसमें 257 गांव शामिल हैं।
यहां की साक्षरता दर 73.71% है, लेकिन पुरुषों (73.71%) और महिलाओं (60.92%) की साक्षरता में बड़ा अंतर है।
करगहर विधानसभा सासाराम (अनुसूचित जाति आरक्षित) लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जहां अनुसूचित जातियों की भागीदारी ...









