“डॉक्टर मेरे पीरियड्स नॉर्मल हैं, फिर भी कंसीव नहीं कर पा रही” – एम्स की गोल्ड मेडलिस्ट ने बताई प्रमुख वजहें
नई दिल्ली: कई बार महिलाओं के पीरियड्स नॉर्मल होने के बावजूद प्रेग्नेंसी संभव नहीं हो पाती। इसका कारण केवल पीरियड्स की नियमितता नहीं, बल्कि कुछ छिपे हुए फैक्टर्स होते हैं जो फर्टिलिटी पर असर डालते हैं। इस बारे में एम्स की गोल्ड मेडलिस्ट और गायनीकोलॉजिस्ट डॉ. आरुषि सेठी ने विस्तार से जानकारी दी।
नॉर्मल पीरियड्स और कंसीव न होने का संबंधपीरियड्स ओव्यूलेशन की पुष्टि करते हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी के लिए कई अन्य फैक्टर्स जिम्मेदार होते हैं। डॉ. सेठी के अनुसार, सिर्फ नियमित पीरियड्स होना यह नहीं दर्शाता कि प्रेग्नेंसी होना निश्चित है। यदि कोई महिला एक साल से कंसीव नहीं कर पा रही है या उसकी उम्र 35 साल से अधिक है, तो समय पर डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है।
कंसीव न हो पाने के प्रमुख कारण:
एग की क्वालिटी और रिसर्वपीरियड्स नॉर्मल होने के बावजूद महिला के एग की क्वालिटी या संख्या कम हो सकती है...









