UP बोर्ड 10वीं मैथ्स 2026: सिर्फ 3 घंटे में लाएं 70 अंक, जानिए स्मार्ट तैयारी की स्ट्रैटेजी
लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा नज़दीक है और छात्रों के लिए मैथ्स हमेशा चिंता का कारण रही है। लेकिन सही रणनीति अपनाकर आप 3 घंटे में 70 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकते हैं। यूपी बोर्ड के सैंपल पेपर के साथ अभ्यास करने से परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार को समझना आसान हो जाता है।
सैंपल पेपर का महत्व
यूपी बोर्ड 10वीं मैथ्स का सैंपल पेपर 100 नंबर का होता है – 70 अंक थ्योरी और 30 अंक प्रैक्टिकल।
सैंपल पेपर देखकर छात्रों को परीक्षा का पैटर्न, समय प्रबंधन और कठिनाई लेवल का अंदाजा होता है।
इसे हल करने से आप सीखेंगे कि 3 घंटे में पूरे पेपर को कैसे पूरा करें और किस सेक्शन में कितना समय देना है।
3 घंटे में पेपर कैसे हल करें
पहले पूरे पेपर को 3 घंटे का टाइम लेकर हल करें।
निर्धारित समय में पेपर पूरी तरह हल करने की कोशिश करें।
अगर किसी उत्तर में गलती हो जाए, तो उसे नोट करे...









