फुजियामा पावर सिस्टम्स का आईपीओ आज से खुला, जानें प्राइस बैंड और जीएमपी
मुंबई: सोलर एनर्जी सेक्टर की तेजी से उभरती कंपनी फुजियामा पावर सिस्टम्स का आईपीओ आज यानी 13 नवंबर 2025 से निवेशकों के लिए खुल गया है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिनका इस्तेमाल उत्पादन बढ़ाने और कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, 228 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी है। आईपीओ के बाद प्रमोटरों की हिस्सेदारी 99.7% से घटकर 87.9% हो जाएगी।
आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 13 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 17 नवंबर 2025
अलॉटमेंट: 18 नवंबर 2025
पैसे वापस: 19 नवंबर 2025
लिस्टिंग: 20 नवंबर 2025
प्राइस बैंड और जीएमपी
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 216 रुपये से 228 रुपये तय किया गया है। लॉट साइज 65 शेयरों का है, निवेशकों को कम से कम 65 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इस समय ग्रे मार्केट में जीएमपी शून्य चल रहा है, यानी ...









