Wednesday, December 17

छह माह बाद घर लौटे एयरफोर्स जवान का स्वागत बना नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाला शो, हापुड़ पुलिस ने काटा ₹28 हजार का चालान

हापुड़/एनबीटी। बहादुरगढ़ क्षेत्र में एयरफोर्स जवान के सम्मान में किया गया स्वागत जश्न अचानक सड़क पर नियम तोड़ने वाले शो में बदल गया। कार की छत पर वर्दी पहने जवान, गाड़ी पर लहराता सपा का झंडा और लटककर चल रहे युवक—पूरा नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हापुड़ पुलिस एक्शन में आ गई।

This slideshow requires JavaScript.

वायरल वीडियो ने खोली पोल

गुरुवार दोपहर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक कार पर समाजवादी पार्टी का झंडा और तिरंगा लगा था। कार की छत पर एयरफोर्स की वर्दी में जवान बैठा था और कार के दोनों ओर दो युवक खतरनाक ढंग से लटककर सफर कर रहे थे। माहौल में खुशी थी, लेकिन ट्रैफिक नियमों की ऐसी खुलेआम उल्लंघन कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

ट्रैफिक नियमों की पूरी तरह अनदेखी

वीडियो में साफ दिखा—

  • कार चालक बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चला रहा था
  • कार की छत पर जवान बैठा था
  • दोनों तरफ युवक दरवाजों से लटके हुए चल रहे थे
  • सार्वजनिक सड़क को जश्न की रैली की तरह इस्तेमाल किया गया

यह सब मिलकर एक खतरनाक रोड शो की तस्वीर पेश कर रहा था।

28 हजार का भारी चालान, पुलिस ने कहा—नियम सबके लिए समान

वीडियो सामने आते ही पुलिस ने नंबर प्लेट के आधार पर कार मालिक की पहचान की। थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज मलिक ने टीम संग जांच की और कई ट्रैफिक धाराओं में कुल ₹28,000 का चालान काट दिया।

पुलिस का स्पष्ट संदेश—
“ट्रैफिक नियमों से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं। चाहे आम नागरिक हो या वर्दीधारी, कानून सबके लिए बराबर है।”

Leave a Reply