Friday, December 19

राफा की सुरंगों में हमास लड़ाकों पर टूटी इजरायली सेना की कहर, 40 ढेर; कई अब भी अंदर फंसे

तेल अवीव/गाजा: दक्षिणी गाजा के राफा क्षेत्र में इजरायली रक्षा बल (IDF) ने हमास की भूमिगत सुरंगों पर बड़ा अभियान चलाते हुए गुरुवार को करीब 40 हमास लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया है। यह इलाका फिलहाल इजरायली नियंत्रण में है और सेना का कहना है कि अभी भी कई आतंकी अंदर फंसे हो सकते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

अमेरिकी और इजरायली खुफिया सूत्रों के अनुसार, करीब 200 हमास लड़ाके महीनों से इन अंडरग्राउंड सुरंगों में छिपे हुए थे। इनमें से कुछ बीते दिनों सुरंगों से बाहर निकलते ही मुठभेड़ों में मारे गए या फिर उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।

मध्यस्थता विफल, हमास के तीन कमांडर भी मारे गए

अमेरिका, मिस्र और अन्य मध्यस्थ हमास लड़ाकों को सुरक्षित बाहर निकलने व हथियार डालने के बदले दूसरी जगह भेजने के समझौते पर काम कर रहे थे, लेकिन वार्ता अनिर्णीत रही।
इस बीच IDF ने बताया कि मारे गए आतंकियों में हमास के कम से कम तीन स्थानीय कमांडर भी शामिल हैं। इनमें से एक, हमास के निर्वासित नेता गाजी हमाद का बेटा भी बताया जा रहा है। कुछ हमास सूत्रों ने कमांडर मोहम्मद अल-बवाब की मौत की पुष्टि की है, हालांकि संगठन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

सुरंगों में सीमेंट और बारूद भर रही IDF

इजरायली मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सुरंगों में मौजूद आतंकियों का महीनों से अपने नेतृत्व से संपर्क टूट चुका है और संभव है कि उन्हें युद्धविराम की जानकारी तक न हो।
इसी बीच एक हिब्रू अखबार ने दावा किया कि इजरायली सेना इन सुरंगों को सीमेंट और बारूद से भरकर निष्क्रिय करने की रणनीति पर काम कर रही है, ताकि हमास की भूमिगत संरचना पूरी तरह नष्ट की जा सके।

गाजा में हमास ने 40 लड़ाकों के मारे जाने के इजरायल के दावे पर किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार किया है।

Leave a Reply