Friday, December 19

पाकिस्तान के पहले CDF बने फील्ड मार्शल असीम मुनीर, शहबाज ने की थी सिफारिश

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अब तक के इतिहास में पहली बार फील्ड मार्शल असीम मुनीर को चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सिफारिश के बाद इस नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया।

This slideshow requires JavaScript.

सूत्रों के मुताबिक, असीम मुनीर अब चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज दोनों पदों को एक साथ संभालेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार मुनीर को पांच साल के कार्यकाल के लिए CDF बनाया गया है।

दोनों पदों का प्रभुत्व

यह नियुक्ति पाकिस्तान के सैन्य ढांचे में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। मुनीर पहले मिलिट्री ऑफिसर हैं जो एक ही समय में सेना प्रमुख और CDF दोनों उच्च पदों पर रहेंगे। इससे देश की डिफेंस स्ट्रक्चर में कमांड और रणनीतिक नियंत्रण और मजबूत होगा।

प्रधानमंत्री शहबाज की सिफारिश

सरकार के सूत्रों के अनुसार, शहबाज शरीफ ने मुनीर की नियुक्ति को लेकर कई दिनों तक विचार-विमर्श किया और राष्ट्रपति जरदारी को इस दिशा में सलाह दी। इसके बाद नोटिफिकेशन जारी कर असीम मुनीर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ असीम मुनीर अगले पांच वर्षों तक पाकिस्तान की सबसे महत्वपूर्ण सैन्य भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply