Friday, December 19

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में शतक जमाने वाले 5 खिलाड़ी, एक गेंदबाज़ भी शामिल

गाबा में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने शानदार शतक जमाया। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाले पाँचवें खिलाड़ी बन गए। पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों, खासकर मिचेल स्टार्क के सामने बड़ी पारी खेलना हमेशा मुश्किल माना जाता है। स्टार्क ने अब तक डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने खेले गए 14 पिंक बॉल टेस्ट में से 13 में जीत दर्ज की है। ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि अब तक किन बल्लेबाज़ों ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने शतकीय पारी खेली है।

This slideshow requires JavaScript.

1. फाफ डु प्लेसिस – 118* रन (2016, एडिलेड)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने। 2016 के एडिलेड टेस्ट में उन्होंने 118 रन की नाबाद कप्तानी पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में सिर्फ 259 रन ही बना सकी थी, लेकिन फाफ ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

2. स्टीफन कुक – 104 रन (2016, एडिलेड)

उसी टेस्ट की दूसरी पारी में स्टीफन कुक ने भी शानदार 104 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज़ कुक ने धैर्यपूर्ण शतक जमाया, बावजूद इसके दक्षिण अफ्रीका को मैच में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

3. असद शफीक – 137 रन (2016, गाबा)

गाबा में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में पाकिस्तान के असद शफीक ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 रनों की जुझारू पारी खेली। पाकिस्तान को 490 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, जिसमें टीम 450 तक पहुंच गई। शफीक की यह पारी डे-नाइट टेस्ट इतिहास की यादगार पारियों में गिनी जाती है।

4. यासिर शाह – 113 रन (2019, एडिलेड)

पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने 2019 के एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों—स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड—के सामने 113 रन बनाकर चौंकाने वाला प्रदर्शन किया। यह उनका पहला टेस्ट शतक था। हालांकि पाकिस्तान को मैच में पारी से हार मिली, यासिर की यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

5. जो रूट – 138* रन (2025, गाबा)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने गाबा टेस्ट में नाबाद 138 रन ठोककर इतिहास रच दिया। यह ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला टेस्ट शतक है और पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी है। अपनी 206 गेंदों की पारी में रूट ने 15 चौके और 1 छक्का लगाया।

Leave a Reply