Friday, December 19

सदन में फोटो खींचे तो चेतावनी! ओम बिरला ने सांसद को फटकारा

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को अचानक नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरजेडी सांसद अभय सिन्हा को चेतावनी दी कि अगर सदन में भविष्य में फोटो खींची गई तो कार्यवाही होगी। स्पीकर ने कहा, “आज तो फोटो खींच लिया है। आयिंदा ऐसा हुआ तो मुझे कार्यवाही करनी पड़ेगी। सदन में गरिमा बनाए रखें।”

This slideshow requires JavaScript.

दरअसल, सत्र के दौरान कुछ सांसद मोबाइल या कैमरे से फोटो ले रहे थे, जिसे स्पीकर ने आचार संहिता और संसदीय नियमों के उल्लंघन के रूप में देखा।

संसद में फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के नियम

संसद में किसी भी सांसद, पत्रकार या अन्य व्यक्ति को मोबाइल या कैमरे से फोटो लेने, वीडियो बनाने या लाइव रिकॉर्डिंग करने की अनुमति नहीं है। सदन की कार्यवाही केवल लोकसभा टीवी, राज्यसभा टीवी या संसद सचिवालय द्वारा अधिकृत कैमरों से ही रिकॉर्ड की जा सकती है।

लोकसभा स्पीकर को सदन में किसी भी नियम उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई करने का अधिकार है। मोबाइल कैमरा ऑन करना, सेल्फी लेना या फोटो लेने की कोशिश करना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है।

संसद परिसर के बाहर कुछ जगहों पर ही फोटो लेने की अनुमति है, जबकि सुरक्षा संवेदनशील क्षेत्रों, समिति कक्षों और सांसदों के प्रवेश द्वार पर सख्ती से प्रतिबंध है। पत्रकार केवल संसद सचिवालय द्वारा अधिकृत स्थानों से ही शूटिंग कर सकते हैं। नियमों का उल्लंघन होने पर चेतावनी, अनुशासनात्मक कार्रवाई या भविष्य में प्रतिबंध जैसी कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply