Wednesday, December 17

बाड़मेर में ED की बड़ी कार्रवाई: NGO पर विदेशी फंडिंग का शक, डायरेक्टर आदिल से 12 घंटे पूछताछ

बाड़मेर, संवाददाता
राजस्थान के बाड़मेर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशों से आने वाली करोड़ों रुपये की फंडिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ED की टीम ने महिला मंडल बाड़मेर आगोर के कार्यालय और एनजीओ के डायरेक्टर आदिल खान के आवास पर 12 घंटे तक छापेमारी की।

This slideshow requires JavaScript.

इस दौरान ED की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए और एनजीओ से जुड़े लोगों से पूछताछ की। सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात रहे।

एनजीओ महिला सशक्तिकरण, दिव्यांग जन कल्याण और अन्य सामाजिक परियोजनाओं में काम करता है। हालांकि ED ने अभी तक कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार दस्तावेजों की जांच से महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं

एनजीओ पर विदेशी फंडिंग को लेकर संदेह जताया जा रहा है। आदिल खान और उनकी पत्नी से लंबी पूछताछ की गई। यह एनजीओ पिछले 34 वर्षों से कार्यरत है और अब ED की जांच के दायरे में है।

इस कार्रवाई से यह संदेश भी गया है कि विदेशी फंडिंग और निधियों के गलत इस्तेमाल पर ED सख्ती बरतेगा

Leave a Reply