Tuesday, December 16

जालौन में ‘ऑपरेशन क्लीन’ की बड़ी सफलता मुठभेड़ में बिहार के चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, दो के पैरों में लगी गोली

जालौन। जिले में सक्रिय बिहार के लुटेरों के गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत चार शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। देर रात हुई इस कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने पकड़कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और फरार साथियों की तलाश तेज करने के निर्देश दिए।

This slideshow requires JavaScript.

कोंच क्षेत्र में पहली मुठभेड़
कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़–दिरावटी संपर्क मार्ग पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिहार के बेगूसराय जिले से जुड़े चार अपराधी लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इलाके में घूम रहे हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब दो संदिग्ध मोटरसाइकिलों को रोका तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश धर्मेंद्र और मोतीलाल को धर दबोचा गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो साथी फरार हो गए।

भाग रहे बदमाश दूसरी मुठभेड़ में पकड़े गए
फरार अपराधियों की तलाश में जिले में नाकाबंदी और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। देर रात कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि संदिग्ध बदमाश कोंच रोड की ओर से जालौन की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पर जालौन कोतवाली और सिरसा कलार पुलिस ने पावर हाउस के पास घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फिर फायरिंग की, जिसके बाद आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश सुनील शाह और रोशन कुमार पैरों में गोली लगने से गिर पड़े।

बदमाशों से हथियार व आभूषण बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल, दो बैग, जेवर साफ करने के उपकरण और केमिकल बरामद किया है। इसके अलावा टप्पेबाजी और छिनैती में लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण—जिनमें बिछुआ, अंगूठी, बाला, मंगलसूत्र और मनचली शामिल हैं—भी मिले हैं। गिरोह महिलाओं को आभूषण साफ करने का झांसा देकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था।

अपराधियों के लिए जिले में जगह नहीं : एसपी
एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने कहा कि जालौन में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और पुलिस अभियान तेज गति से जारी रखेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम की तत्परता से एक सक्रिय गिरोह के चार अपराधी पकड़ में आए हैं, जिससे कई घटनाओं के खुलासे की उम्मीद है।

Leave a Reply