Tuesday, December 16

धार में चार जिलों के किसानों का हाईवे पर जोरदार आंदोलन, टोल प्लाजा पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ

This slideshow requires JavaScript.

मुनेश्वर कुमार / संजय कुमार, धार:
धार जिले में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय हाईवे पर खलघाट टोल प्लाजा के पास किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा के किसान सुबह से ही अपने ट्रैक्टर, पिकअप और निजी वाहनों के साथ धरने पर बैठे हैं।

किसानों की प्रमुख मांगें हैं:

  • फसलों के लिए वाजिब मूल्य सुनिश्चित करना
  • कृषि उत्पादों की निर्यात नीति में सुधार

धरना स्थल पर फिलहाल शांति है। किसान टोल प्लाजा के पास हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर रहे हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है। धार एसपी मयंक अवस्थी और एडिशनल एसपी विजय डावर रात से ही मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने हाईवे के दोनों सिरों पर टीम तैनात की है ताकि आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से चले और यातायात प्रभावित न हो।

किसानों के आंदोलन के कारण फोरलेन में से एक लेन बंद हो गई है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर केवल एक लेन चालू रखा है और कई रूटों पर डायवर्जन लागू किए गए हैं। इसके बावजूद हाईवे पर वाहनों का प्रवाह सुचारू रूप से जारी है।

किसानों का आरोप है कि पुलिस ने कई वाहनों को रोककर बैरिकेड लगा दिए हैं, जिससे वे अपने ट्रैक्टरों के साथ आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इस पर धार एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और किसानों से बातचीत लगातार जारी है।

यह वही हाईवे है जिस पर रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं, इसलिए प्रशासन ने पहले से ही वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल सुनिश्चित किया है ताकि लंबा जाम या यातायात अव्यवस्था न हो।

Leave a Reply