Thursday, December 18

UPPSC PCS Vacancy 2025: रिजल्ट से पहले बड़ी खुशखबरी, यूपी पीसीएस में बंपर बढ़ोतरी — 200 से बढ़कर 920 हुईं वैकेंसी

लखनऊ। यूपी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 में शामिल लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS 2025 की रिक्तियों में बड़ा इजाफा करते हुए 200 पदों को बढ़ाकर अब कुल 920 कर दिया है। यानी वैकेंसी में लगभग 4.5 गुना बढ़ोतरी की गई है। परिणाम घोषित होने से पहले आई यह खुशखबरी परीक्षार्थियों के लिए अवसरों के नए द्वार खोल सकती है।

This slideshow requires JavaScript.

पहले 200 पद, अब 920 – क्यों बढ़ाई गईं वैकेंसी?

पहले यूपीपीएससी ने PCS 2025 के लिए 200 पदों पर आवेदन मांगे थे, जिसके लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

  • 12 अक्टूबर को प्रीलिम्स परीक्षा भी आयोजित हो चुकी है।
  • उम्मीदवार जहां रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, वहीं इस बीच आयोग को अलग-अलग विभागों से अतिरिक्त रिक्तियों की अधियाचना प्राप्त हुई।
  • नियम के अनुसार, यदि परिणाम जारी नहीं हुआ है, तो नए पदों को उसी भर्ती में जोड़ दिया जाता है।

इसी वजह से कुल रिक्तियां बढ़कर 920 हो गई हैं, जिससे अभ्यर्थियों के चयन का मौका भी बढ़ गया है।

पीसीएस रिजल्ट 2025: कब आएगा परिणाम?

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स अक्टूबर में आयोजित हुआ था।

  • परिणाम की घोषणा दिसंबर 2025 में होने की संभावना है।
  • रिजल्ट uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा।

वैकेंसी बढ़ने का सीधा असर कटऑफ पर पड़ेगा।

  • कटऑफ में गिरावट संभव है,
  • और मुख्य परीक्षा में अधिक उम्मीदवारों को मौका मिल सकता है।

किन पदों पर की जाएगी नियुक्ति?

PCS 2025 के माध्यम से इन प्रमुख पदों पर नियुक्तियां होंगी—

  • जिला प्रशासनिक अधिकारी
  • श्रम प्रवर्तन अधिकारी
  • खाद्य सुरक्षा अधिकारी
  • सहायक निदेशक / वरिष्ठ प्रवक्ता
  • उपनिबंधक
  • जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी
  • सहायक आयुक्त / सहायक निबंधक
  • जिला खेल अधिकारी
  • सहायक श्रमायुक्त
  • सहायक शोध अधिकारी
  • सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन)
  • अन्य समूह ‘क’ व ‘ख’ स्तर के अधिकारी पद

बढ़ी हुई वैकेंसी ने बढ़ाई उम्मीदें

PCS की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में इस घोषणा से उत्साह का माहौल है।
रिक्तियों में बढ़ोतरी का फायदा न सिर्फ प्रीलिम्स रिजल्ट में दिखेगा, बल्कि मुख्य परीक्षा और अंतिम चयन सूची में भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

फिलहाल उम्मीदवारों को यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply