Wednesday, December 17

नाथद्वारा में 131 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा, भगवान शिव की प्रतिमा के बाद नया आकर्षण

राजसमंद (नाथद्वारा): भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के बाद अब नाथद्वारा में एक और भव्य मूर्ति हनुमान जी की बनाई जा रही है। यह प्रतिमा 131 फीट ऊंची है और 500 फीट ऊंची अरावली पहाड़ी पर स्थापित की गई है, जिससे इसकी कुल ऊँचाई 631 फीट हो जाती है।

This slideshow requires JavaScript.

इस प्रतिमा का निर्माण पांच महीने पहले शुरू हुआ था और इसे फाइबर और आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है। निर्माण में मुंबई के उद्योगपति और विशेषज्ञ तकनीकी टीम का योगदान रहा। टीम में मूर्ति कारीगर नरेश कुमावत, शरद गुप्ता, आर्किटेक्ट शिरिश सनाढ्य और राज दीप सिंह शामिल हैं। नरेश कुमावत इससे पहले भगवान शिव की 379 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण कर चुके हैं।

प्रतिमा का निर्माण श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत गोस्वामी राकेश बाबा के निर्देशानुसार किया गया है। पहाड़ी पर निर्माण सामग्री पहुंचाना चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन विशेषज्ञ टीम की मेहनत से यह प्रतिमा लगभग तैयार हो चुकी है।

नाथद्वारा में अब यह हनुमान जी की विशाल प्रतिमा भगवान शिव की प्रतिमा के साथ धार्मिक और पर्यटक आकर्षण का केंद्र बनेगी।

Leave a Reply