Wednesday, December 17

राजस्थान के 3 जिलों के कलेक्टरों के नाम पर साइबर ठगों का फ्रॉड, बारां-झालावाड़-चित्तौड़गढ़ में हड़कंप

जयपुर: हाडौती संभाग के बारां, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ जिलों के कलेक्टर रोहिताश्व सिंह, अजय सिंह राठौड़ और आलोक रंजन के नाम से साइबर ठगों ने फर्जी व्हाट्सएप आईडी बना दी है। ठगों ने इन आईडी के माध्यम से कलेक्टरों के परिजन, मित्र और अन्य लोगों को मैसेज भेजकर भ्रमित करने की कोशिश की।

This slideshow requires JavaScript.

साइबर ठगों ने फर्जी प्रोफाइल पर कलेक्टरों की तस्वीरें लगाई और “डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर” का टैग भी लिखा। अब कलेक्टरों ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से लोगों से इस फर्जी आईडी पर किसी भी प्रकार की बातचीत न करने की अपील की है।

बारां कलेक्टर रोहिताश्व सिंह की फर्जी आईडी वियतनाम के नंबर से बनाई गई है। झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ कलेक्टरों की आईडी भी इसी प्रकार के विदेशी नंबर से सक्रिय हैं। चित्तौड़गढ़ कलेक्टर आलोक रंजन पूर्व में झालावाड़ के कलेक्टर रहे हैं।

जिला प्रशासन और सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने आमजन से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध संदेश का जवाब न देने की अपील की है। साइबर थाना सीआई अशोक चौधरी ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन सभी जिलों की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply