Tuesday, December 16

राजस्थान: भजनलाल सरकार ने पांच महिला खिलाड़ियों को दिया स्पेशल प्रमोशन

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने खेल जगत से जुड़े पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए पांच खिलाड़ियों को एक साथ स्पेशल प्रमोशन का तोहफ़ा दिया। इस पहल से न केवल पुलिस महकमे में उत्साह का माहौल बना है, बल्कि प्रदेश के युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने का संदेश भी गया है।

This slideshow requires JavaScript.

चार महिला एसआई बनीं इंस्पेक्टर
स्पेशल प्रमोशन पाने वालों की सूची में शामिल हैं: सुप्रभा शर्मा, पूजा, निधि शर्मा और मुन्नका मलिक। अब ये चारों महिला उपनिरीक्षक (एसआई) से इंस्पेक्टर बन गई हैं। इसके अलावा, आरएसी की प्लाटून कमांडर मुन्नका मलिक को कंपनी कमांडर की बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

खेल में उपलब्धियों का मिला सम्मान
राजस्थान से एशियाई खेलों में उम्दा प्रदर्शन करने वाली तीन खिलाड़ी—सुप्रभा शर्मा, निधि शर्मा और मुन्नका मलिक—ने चीन में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। वहीं पूजा ने इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया। सरकार का मानना है कि मैदान पर इन खिलाडिय़ों द्वारा दिखाया गया अनुशासन और समर्पण पुलिस सेवा में भी उनकी क्षमता को मजबूत करेगा।

सीएम बोले: खेल प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान
स्पेशल प्रमोशन की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा,
“राजस्थान सरकार उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं को सम्मान और बेहतर अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रमोशन सिर्फ पदोन्नति नहीं, बल्कि युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी है।”
इन प्रमोशनों को राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के तहत मंजूरी दी गई। महानिदेशक पुलिस की समिति ने खिलाडिय़ों की उपलब्धियों और पात्रता की पूरी जाँच के बाद अनुशंसा भेजी थी।

Leave a Reply