Wednesday, December 17

सिरसा में डबल मर्डर से सनसनी—मां के अवैध संबंधों से नाराज बेटे ने की हत्या, शव थाने पहुंचाकर किया सरेंडरसिकंदरपुर थेड़ी गांव की वारदात, पुलिस ने शुरू की गहन जांच

सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले के सिकंदरपुर थेड़ी गांव में रविवार देर रात हुए डबल मर्डर ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। यहां एक युवक ने अपनी मां और उसके पड़ोसी प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दोनों शवों को पिकअप में लादकर सीधा सदर थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया।

This slideshow requires JavaScript.

अवैध संबंध बने हत्या की वजह

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान अंगूरी देवी, और उसके पड़ोसी लेखचंद्र के रूप में हुई है। आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का पड़ोस में रहने वाले युवक से अवैध संबंध था। वह कई बार उसे समझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन जब सुधार नहीं हुआ तो उसने गुस्से में दोनों की जान ले ली।

रात 2 बजे की वारदात, सुबह थाने पहुंचा आरोपी

जानकारी के अनुसार हत्या की यह घटना रविवार रात करीब 2 बजे हुई। वारदात के बाद युवक ने चुन्‍नी से दोनों का गला दबाया और सुबह तक दोनों शवों को पिकअप में रखकर थाने पहुंच गया। वहां उसने पुलिस के सामने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सिरसा भेज दिया है।

पुलिस जांच में जुटी

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने थाने में आते ही पूरी वारदात कबूल कर ली। मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की परिस्थितियों और संभावित कारणों को स्पष्ट किया जा सके।

इस डबल मर्डर ने गांव और जिले में भय व तनाव का माहौल बना दिया है।

Leave a Reply