Wednesday, December 17

भारत का करीबी दोस्त रूस WhatsApp को कर सकता है बैन, लॉन्च हुआ ‘मैक्स’ नाम का देसी ऐप

मास्को/नई दिल्ली: रूस ने अपने घरेलू मैसेजिंग ऐप ‘मैक्स’ को लॉन्च कर दिया है और साथ ही WhatsApp को चेतावनी दी है। अगर WhatsApp रूसी कानूनों का पालन नहीं करता है तो उसे पूरी तरह से रूस में बंद किया जा सकता है।

This slideshow requires JavaScript.

WhatsApp पर रूस की चेतावनी
रूस की सरकारी कम्यूनिकेशन निगरानी एजेंसी Roskomnadzor ने शुक्रवार को WhatsApp को चेतावनी दी कि वह अपराध रोकने के लिए बनाए गए कानूनों का पालन नहीं कर रहा है। अगर यह मामला नहीं सुधरा तो रूस में WhatsApp ब्लॉक कर दिया जाएगा। रूस पिछले कुछ महीनों से विदेशी मैसेजिंग ऐप्स पर सख्ती बढ़ा रहा है। अगस्त में Telegram और WhatsApp पर वॉइस और वीडियो कॉल की लिमिट लगा दी गई थी।

WhatsApp का जवाब
WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने कहा कि रूस सरकार लाखों लोगों को सुरक्षित चैट करने से रोकना चाहती है। दूसरी ओर Roskomnadzor का आरोप है कि WhatsApp का गलत इस्तेमाल हो रहा है और इसके जरिए आतंकी गतिविधियों की योजना बनाई जा रही है। अक्टूबर में WhatsApp ने रूस में नए अकाउंट बनाने और लॉगिन करने में दिक्कतों को देखते हुए PassKey आधारित लॉगिन शुरू किया।

रूस का अपना ‘मैक्स’ ऐप
इसी बीच रूस ने अपने घरेलू ऐप ‘मैक्स’ को लॉन्च किया है। यह ऐप भारत के अरट्टई ऐप और चीन के वीचैट की तरह काम करेगा। सरकारी कंपनी VK द्वारा विकसित यह ऐप स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों के लिए सुरक्षित बताया जा रहा है। रूस में अब हर नए फोन और कंप्यूटर में यह ऐप पहले से इंस्टॉल मिलेगा। हालांकि, फिलहाल यह WhatsApp और Telegram की तुलना में कम लोकप्रिय है।

विशेषज्ञों का कहना
विशेषज्ञों के अनुसार, रूस का यह कदम सुरक्षा और डेटा नियंत्रण दोनों के लिए किया गया है। साथ ही यह संदेश भी देता है कि विदेशी ऐप्स को स्थानीय कानूनों का पालन करना अनिवार्य है।

Leave a Reply