Thursday, December 18

महिला बिग बैश लीग में बारिश ने छीना जीत का मज़ा, थंडर को सिर्फ 3 रनों से हुई रोक

नई दिल्ली: महिला बिग बैश लीग (WBBL) के 27वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच रोमांचक मुकाबला बारिश की वजह से विवादों में बदल गया। सिडनी थंडर टीम जीत के बेहद करीब थी, केवल 3 रन की दूरी पर, तभी अंपायर ने मैच रोकने का फैसला लिया। इस फैसले के बाद मैच बेनतीजा घोषित कर दिया गया, जिससे दर्शक और कमेंटेटर्स दोनों ही नाराज़ नजर आए।

This slideshow requires JavaScript.

मौसम की वजह से मैच पहले ही छोटा कर दिया गया था और प्रत्येक टीम को केवल पांच-ओवर की पारी खेलने का मौका मिला। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए, जिसमें लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 13 गेंदों पर 22 रन की तेज़ पारी खेली। शबनिम इस्माइल और चमारी अटापट्टू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को 45 रनों तक सीमित रखा।

सिडनी थंडर की पारी भी आगबबाज़ी से शुरू हुई। फोएबे लिचफील्ड ने पहले दो ओवरों में ही 35 रन जड़ दिए। 2.5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 43 रन था और जीत के लिए केवल 3 रन बाकी थे। लेकिन उसी समय अंपायर ने अचानक मैच रोक दिया। नियम के अनुसार टी20 मैच में परिणाम के लिए कम से कम 5 ओवर पूरे होने चाहिए, इसलिए मैच को बेनतीजा घोषित किया गया।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैलम फर्ग्यूसन ने अंपायर के फैसले को ‘शर्मनाक’ बताया। दर्शकों और कमेंटेटर्स ने भी सवाल उठाया कि जब मैच के पहले ओवरों में भी बारिश हो रही थी, तब खेल जारी क्यों रहा, लेकिन आखिरी पलों में खेल रोक दिया गया।

यह विवाद दर्शकों के लिए निराशाजनक तो रहा ही, साथ ही महिला क्रिकेट के रोमांचक क्षणों को भी बारिश ने रोक दिया।

Leave a Reply