Wednesday, December 17

टेस्ट के 5 धुरंधर, जो वनडे में नहीं कर पाए कमाल, एक भारतीय सुपरस्टार भी शामिल

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट के कई बड़े सितारे अपनी धाक जमाने में सफल रहे, लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा। टेस्ट में शानदार करियर बनाने वाले ये खिलाड़ी वनडे में अपेक्षित सफलता नहीं पा सके। आइए जानें ऐसे 5 क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट में कमाल किया, लेकिन वनडे में खास नहीं चमके।

This slideshow requires JavaScript.

1. अजहर अली (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के लिए अजहर अली ने टेस्ट में 97 मैचों में 19 शतक लगाकर 7142 रन बनाए। वहीं, वनडे में उन्होंने 53 मैचों में केवल 1845 रन ही बनाए। उनकी वनडे की सबसे बड़ी पारी 102 रन रही।

2. जस्टिन लैंगर (ऑस्ट्रेलिया)
जस्टिन लैंगर ने 105 टेस्ट में 45 से अधिक औसत से 7696 रन बनाए और 23 शतक लगाए। लेकिन वनडे में उनका करियर केवल 8 मैचों का रहा, जिसमें 32 की औसत से 160 रन ही जुटा पाए।

3. चेतेश्वर पुजारा (भारत)
भारत के बल्लेबाज पुजारा ने टेस्ट में 103 मैचों में 19 शतक लगाकर 7195 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया में अहम सीरीज जीत में योगदान दिया। वनडे में उन्होंने केवल 5 मैच खेले और 51 रन ही बनाए।

4. रंगना हेराथ (श्रीलंका)
श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर हेराथ ने 93 टेस्ट मैचों में 433 विकेट लिए, 34 बार 5 विकेट और 9 बार 10 विकेट का कारनामा किया। वनडे में उन्हें 71 मैच मिले, जिसमें 74 विकेट ही लिए।

5. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)
ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने 140 टेस्ट मैचों में 562 विकेट लिए। लेकिन वनडे में केवल 29 मैच खेले और 29 विकेट ही निकाल पाए।

विशेष टिप्पणी: टेस्ट और वनडे में अलग परिस्थितियों और खेल शैली के कारण कई खिलाड़ी वनडे में टेस्ट जितनी सफलता नहीं पा पाते। इन खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट करियर में जो धाक जमाई, वह उन्हें हमेशा यादगार बनाए रखेगी।

Leave a Reply