Friday, December 19

बिग बॉस 19: पहले फाइनलिस्ट गौरव खन्ना की तगड़ी कमाई, 15 हफ्तों में मिलेंगे 2.625 करोड़ रुपये

रविवार, 27 नवंबर, 2025 – ‘बिग बॉस 19’ के घर में इस सीजन का सबसे बड़ा मोड़ सामने आया है। गौरव खन्ना ने ‘टिकट टू फिनाले’ जीतकर इस सीजन का पहला फाइनलिस्ट बनने का गौरव हासिल किया और घर का आखिरी कैप्टन भी बने। इस जीत के साथ ही उन्हें नॉमिनेशन से भी सुरक्षा मिल गई।

This slideshow requires JavaScript.

15 हफ्तों में 2.625 करोड़ रुपये की कमाई:
गौरव खन्ना इस सीजन के हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें हर हफ्ते 17.5 लाख रुपये मिल रहे हैं। 15 हफ्तों तक शो में रहने के बाद उनकी कुल कमाई लगभग 2.625 करोड़ रुपये होगी। गौरव की यह फीस अन्य कंटेस्टेंट्स से दोगुनी है। उदाहरण के लिए, अमल मलिक को हर हफ्ते 8.75 लाख रुपये मिल रहे हैं।

टिकट टू फिनाले टास्क में ड्रामा:
हाल ही में हुए ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में गौरव, अशनूर, प्रणित और फरहाना मुख्य कंटेंडर बने। अन्य कंटेस्टेंट्स मालती, तान्या, शहबाज और अमल इस टास्क से बाहर हो गए। टास्क जीतते ही गौरव फिनाले वीक में सीधे पहुँच गए, जिससे घर में रोमांच और रणनीतियों का नया मोड़ आया।

दोस्ती और बहस का नया मोड़:
गौरव की जीत के बाद उनके दोस्तों अशनूर और प्रणित ने उनके खिलाफ सवाल उठाए और बहस भी हुई। यह देखना अब रोचक होगा कि क्या फिनाले तक उनकी दोस्ती कायम रहेगी या घरवालों के असली रंग सामने आएंगे।

फिनाले का रोमांच:
इस सीजन का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। कुनिका सदानंद के घर से बेघर होने के बाद अब केवल 8 कंटेस्टेंट बचे हैं। गौरव पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं, जबकि बाकी सभी बेघर होने की कगार पर हैं। इस हफ्ते तक टॉप-5 कंटेस्टेंट्स का पता भी लग जाएगा।

Leave a Reply