Friday, December 19

‘बालिका वधू’ फेम प्रत्यूषा बनर्जी मामला: एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह का दावा—“अस्पताल पहुंचने तक जिंदा थीं, CPR भी दिया, मुझे श्मशान तक नहीं जाने दिया”

मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को लेकर सालों बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने नए खुलासे कर सनसनी मचा दी है। ‘बालिका वधू’ में आनंदी की भूमिका से मशहूर हुईं प्रत्यूषा को 1 अप्रैल 2016 को उनके फ्लैट में फांसी पर लटका पाया गया था। उस समय उनके परिवार ने आरोप लगाया था कि राहुल ने उनकी हत्या की और मामले को आत्महत्या का रूप दिया।

This slideshow requires JavaScript.

अब ‘द फ्री प्रेस जर्नल’ से बातचीत में राहुल ने न सिर्फ उस रात की पूरी घटना बताई, बल्कि यह भी दावा किया कि प्रत्यूषा अस्पताल ले जाने तक जीवित थीं और उन्होंने CPR देकर उन्हें बचाने की कोशिश भी की थी।

“बदनाम किया गया, अंतिम संस्कार में शामिल होने भी नहीं दिया”

राहुल ने कहा कि प्रत्यूषा की मौत के बाद उन्हें रातोंरात “हत्यारा” घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया,
“सभी ने सारा दोष मुझ पर डाल दिया। मुझे श्मशान घाट तक जाने नहीं दिया गया। आज भी लोग मुझे हत्यारा कहते हैं, जबकि मैंने उसे बचाने की पूरी कोशिश की थी।”

मौत से पहले पिता से बहस का दावा

राहुल ने दावा किया कि मौत से कुछ दिन पहले प्रत्यूषा और उनके पिता के बीच बातचीत में विवाद हुआ था।
उन्होंने कहा,
“हमारी आखिरी कॉल में वह काफी परेशान थी। उसने बताया कि उसके पिता उसे गालियां दे रहे हैं। वह कहती थी—मैं कमाती हूं और मेरे पिता सारा पैसा शराब में उड़ा देते हैं। यह बातें उसके दिमाग पर गहरा असर डाल रही थीं।”

ताला तोड़ने से CPR तक—राहुल ने बताया पूरा घटनाक्रम

घटना वाले दिन की भयावह यादें साझा करते हुए राहुल बोले,
“मैं सबसे पहले पहुंचा। ताला खोलने के लिए लॉकस्मिथ बुलाया। अंदर दाखिल होने पर वह काले साटन के कपड़े में लटकी हुई थी। मैंने हिम्मत जुटाई, उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले गया। उस समय वह जिंदा थी। रास्ते में मैंने CPR भी दिया।”

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया था।

आज भी घूम रहा है सवालों का चक्र…

प्रत्यूषा की मौत को लगभग एक दशक बीत चुका है, लेकिन मामला आज भी रहस्य और विवाद से घिरा हुआ है। राहुल का दावा है कि जांच “पटरी से उतर गई” और उन्हें बिना साबित दोषी ठहराया गया।

Leave a Reply