Wednesday, December 17

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 10 लाख महिलाओं का आशीर्वाद, DBT के जरिए पहुंचाए 10 हजार रुपये

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10 लाख महिलाओं के खातों में 10 हजार रुपये सीधे ट्रांसफर किए। इस दौरान महिलाओं ने सीएम को दिल से धन्यवाद दिया और उन्हें ‘मुख्यमंत्री भइया’ कहकर आशीर्वाद दिया।

This slideshow requires JavaScript.

सुमित्रा देवी, बेतिया:
बेतिया की तौलाहा पंचायत की सुमित्रा देवी ने कहा, “मुख्यमंत्री भइया के प्रणाम। हमें यह 10 हजार रुपये मिलकर किराना की दुकान खोलने में मदद मिली। मेरी बेटी मैट्रिक में फर्स्ट आई, उसके लिए भी यह राशि उपयोगी रही। पति ने जीविका से लोन लेकर 50 हजार रुपये में नया व्यवसाय शुरू किया। बुजुर्गों के इलाज में भी मदद मिली।”

फूलन कुमारी, भागलपुर:
भागलपुर की फूलन कुमारी ने कहा, “आपके नेतृत्व में महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं। जीविका योजना से हमें निर्णय लेने का हक मिला। इस योजना के पैसे और लोन से मैंने कपड़े की दुकान खोली और अब परिवार का जीवन बेहतर चल रहा है। अगर दो लाख और मिल जाएं तो व्यवसाय और भी बढ़ा देंगे।”

फूल देवी, दरभंगा:
दरभंगा की बेनीपुर निवासी फूल देवी ने बताया, “इस योजना से हमारे जीवन में बड़ा बदलाव आया। पहले नल जल नहीं था, लाइन में लगना पड़ता था। अब घर में पानी आता है। बेटी को पढ़ाने और सिलाई व्यवसाय बढ़ाने में योजना ने मदद की। योजना से खरीदी गई फॉल पिको वाली मशीन ने हमारा काम तेजी से बढ़ा दिया।”

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ने महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता और व्यवसाय की नई राह दी है। इससे हजारों परिवारों की जीवन शैली में सुधार आया है और महिलाओं ने खुद अपने पैरों पर खड़े होने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

Leave a Reply