Tuesday, December 16

राजस्थान से होकर गुजरात जाएगा चिनाब नदी का पानी, शेखावत बोले- मोदी सरकार ऐतिहासिक भूलों को सुधार रही

श्रीगंगानगर/पुलकित सक्सेना: केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने श्रीगंगानगर जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने सिंधु जल समझौते में देशहित के खिलाफ निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इंजीनियरों की चेतावनी के बावजूद 80% पानी पाकिस्तान को दे दिया, ताकि “शांति खरीदी जा सके”, जबकि भारत को सिर्फ 20% पानी मिला।

This slideshow requires JavaScript.

शेखावत ने बताया कि इस समझौते में भारत को मिला पानी भी इसलिए संभव हुआ क्योंकि तत्कालीन महाराजा गंगासिंह ने गंगनहर का निर्माण करवाया था, जिसका कमांड एरिया जैसलमेर तक फैला हुआ था। यदि यह नहीं होता तो भारत को रावी नदी का भी पानी नहीं मिलता।

मंत्री शेखावत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीति के तहत अब चिनाब नदी का पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा, बल्कि राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरात तक पहुँचेगा। यह ऐतिहासिक सुधार जल-प्रबंधन और जल-सुरक्षा की दिशा में निर्णायक कदम है।

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पानी के भविष्य, उसकी रणनीतिक अहमियत और आने वाले दशकों की चुनौतियों को समझे बिना अपने व्यक्तिगत हितों के चलते देशहित के खिलाफ फैसला लिया। अब केंद्र सरकार इन भूलों को सुधार रही है और आने वाले समय में यह कदम भारत को जल-सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत बनाएगा।

Leave a Reply