Wednesday, December 17

IAS महांतेश बिलगी सड़क हादसे में मृत्यु: ड्राइवर पर रैश ड्राइविंग का केस दर्ज, अचानक स्टीयरिंग मोड़ना बना वजह

बेंगलुरु। कर्नाटक के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महांतेश बिलगी और उनके तीन रिश्तेदारों की मौत वाले सड़क हादसे में पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ रैश ड्राइविंग व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। 25 नवंबर को जवेगी तालुका में हुए इस हादसे की शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और अचानक स्टीयरिंग मोड़ने को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया गया है।

This slideshow requires JavaScript.

तेज रफ्तार में कार पुलिया से भिड़कर पलटी

कर्नाटक स्टेट मिनरल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर महांतेश बिलगी अपने रिश्तेदारों के साथ रामदुर्ग जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, गाड़ी सड़क किनारे बनी एक पुलिया से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आईएएस अधिकारी के रिश्तेदार शंकर बिलगी और ईरन्ना बिलगी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महांतेश बिलगी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीसरे घायल रिश्तेदार की भी बुधवार सुबह उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

अचानक स्टीयरिंग क्यों मोड़ी? पुलिस तलाश रही असल वजह

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर ने अचानक वाहन का स्टीयरिंग घुमाया, जिससे कार संतुलन खो बैठी। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान इस संबंध में अलग-अलग हैं। कुछ गवाहों ने कहा कि ड्राइवर ने दोपहिया वाहन को बचाने के लिए स्टीयरिंग मोड़ी, जबकि कुछ का कहना है कि वह सड़क पर आए कुत्ते को बचाने का प्रयास कर रहा था। इस पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।

ड्राइवर आरॉकिया एंथोनी राज पर एफआईआर, इलाज जारी

हादसे के बाद आईएएस अधिकारी के रिश्तेदार बसवराज कामरतागी की शिकायत पर पुलिस ने कार ड्राइवर आरॉकिया एंथोनी राज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। ड्राइवर फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसके शरीर के दोनों ओर कई हड्डियों में फ्रैक्चर हुआ है।

फॉरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण, रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी गति

कालाबुरगी के पुलिस अधीक्षक एड्डूरु श्रीनिवासुलु ने रिजनल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम के साथ दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कार की वास्तविक स्पीड और दुर्घटना का सटीक कारण फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा।

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

आईएएस महांतेश बिलगी का अंतिम संस्कार बुधवार को रामदुर्ग स्थित फार्महाउस में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply