Thursday, December 18

लाल किला धमाके के बाद कश्मीर में बड़ा एक्शनश्रीनगर की मस्जिदों–मदरसों पर पुलिस की छापेमारी, टेरर नेटवर्क तोड़ने की मुहिम तेज**

दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट और ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के बाद जम्मू–कश्मीर पुलिस ने घाटी में आतंक समर्थक नेटवर्क पर बड़ा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को श्रीनगर स्थित कई मस्जिदों और मदरसों में एक साथ व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

This slideshow requires JavaScript.

इस कार्रवाई का मकसद शहर में सक्रिय उन तत्वों को चिन्हित करना है, जिनका किसी भी रूप में आतंकी संगठनों या कट्टरपंथी गतिविधियों से संबंध हो सकता है।

एक साथ सभी जोनों में छापेमारी

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह ऑपरेशन सभी जोनों में एक साथ चलाया गया ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या नेटवर्क को पनपने का मौका न मिले। हर जगह पर पुलिस टीमों के साथ एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाह मौजूद रहे, जिससे पूरी प्रक्रिया कानूनी और पारदर्शी रहे।

तलाशी के दौरान कई स्थानों पर डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज और अन्य संदिग्ध सामग्री की गहन जांच की गई। यह अभियान आतंकी संगठनों की मदद करने वाले स्थानीय इकोसिस्टम को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

दो मौलवी पहले ही गिरफ्तार

लाल किला धमाके की जांच में पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है—

  • शोपियां के मौलवी इरफान
  • हरियाणा के मेवात के मौलवी इश्तियाक
    इनकी गिरफ्तारी के बाद कई लिंक कश्मीर घाटी तक पहुंचते दिखे, जिसके बाद तलाशी अभियान को और तेज किया गया है।

आतंक को बढ़ावा देने वाले नेटवर्क पर करारा वार

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई उन गतिविधियों को रोकने के लिए बेहद जरूरी है, जो देश की सुरक्षा और अखंडता को खतरे में डाल सकती हैं।
इस अभियान के जरिए पुलिस कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा देने वाले तत्वों, छिपे मॉड्यूल और उनके सपोर्ट सिस्टम को समय रहते ध्वस्त करना चाहती है।

जनता से सहयोग की अपील

श्रीनगर पुलिस ने स्पष्ट किया कि अभियान पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत चला और किसी भी तरह की मनमानी से सख्ती से बचा गया। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

पुलिस ने दोहराया
“क्षेत्र की शांति, नागरिकों की सुरक्षा और राष्ट्र की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

Leave a Reply