Wednesday, December 17

कौशांबी: मौसी की शादीशुदा बेटी से करता था एकतरफा प्यार, युवक ने गोली मारकर की हत्या

कौशांबी के ऊनौ गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपनी मौसी की शादीशुदा बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार युवक युवती से एकतरफा प्यार करता था और उसके ससुराल जाने की खबर से बौखला गया।

This slideshow requires JavaScript.

युवक ने खुद किया सरेंडर
घटना के बाद आरोपी युवक कोतवाली पहुंचा और जुर्म कुबूल कर दिया। उसने बताया कि वह युवती के साथ रहना चाहता था और उसे किसी और के साथ नहीं देख सकता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

एकतरफा प्यार का भयावह परिणाम
जानकारी के अनुसार अजीत कुमार मिश्रा, ग्राम पंचायत ओसा निवासी, अपनी मौसी की बेटी दीपिका (25) से प्यार करता था। वर्ष 2022 में दीपिका की शादी सीतापुर में कर दी गई, लेकिन आरोपी ने इस प्यार को छोड़ने से इंकार किया। शुक्रवार को युवती को विदा करने उसके ससुराल जाने की खबर से युवक बौखला गया। गुरुवार की सुबह उसने ऊनौ गांव जाकर युवती से अपने साथ रहने का दबाव बनाया। युवती ने इंकार किया, तो उसने तमंचे से गोली मार दी, जिससे दीपिका की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस जांच में जुटी
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना ने स्थानीय समाज को स्तब्ध कर दिया है।

Leave a Reply