Wednesday, December 17

घाटशिला उपचुनाव की रंजिश में हमला! उप-मुखिया के पति पर जानलेवा वार, बीजेपी जिला महामंत्री समेत कई पर FIR

जमशेदपुर/घाटशिला। झारखंड के घाटशिला उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद क्षेत्र में चुनावी तनाव हिंसा में बदल गया। उलदा पंचायत की उप-मुखिया आशा रानी महतो के पति तारापद महतो पर मंगलवार रात एक शादी समारोह के दौरान जानलेवा हमला किए जाने का आरोप सामने आया है। मामले में बीजेपी जिला महामंत्री हराधन सिंह सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

This slideshow requires JavaScript.

जानकारी के अनुसार जेएमएम उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 38 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था। इसी हार के बाद रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है।

लात-घूंसों से की गई पिटाई, हालत नाजुक

मंगलवार देर रात तारापद महतो पर कुछ लोगों ने कथित रूप से लात-घूंसों से हमला कर दिया। गंभीर स्थिति में उन्हें ग्रामीणों की मदद से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। बुधवार सुबह घर लौटने के बाद उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें गालूडीह स्थित निरामय हेल्थ केयर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

‘बीजेपी से पैसा लेकर JLKM को वोट दिलाने’ का आरोप बना विवाद की जड़

तारापद महतो पर आरोप है कि चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी से पैसे लेकर जेएलकेएम (JLKM) के लिए काम किया और उसके पक्ष में मतदान प्रभावित कराया। माना जा रहा है कि इसी विवाद के चलते हमला हुआ। हालांकि पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।

बीजेपी नेता समेत कई पर मामला दर्ज

बुधवार को जेएलकेएम के पूर्व प्रत्याशी रामदास मुर्मू समर्थकों और घायल तारापद महतो के साथ गालूडीह थाना पहुंचे, जहां उनके बयान के आधार पर FIR दर्ज की गई।

नामजद आरोपियों में शामिल हैं—

  • हराधन सिंह (बीजेपी जिला महामंत्री)
  • चंदन गिरी (बेलाजुड़ी)
  • राजेश कर्मकार (बेलाजुड़ी)
  • दीपक राय उर्फ चुना
  • हीरालाल महतो
  • एवं एक अज्ञात युवक

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रशासन ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply