Tuesday, December 16

चलती ट्रेन से कूदने से महिला की मौत टिकट विवाद बना हादसे की वजह, रेलवे व्यवस्था पर उठे सवाल

कानपुर/इटावा : पटना से नई दिल्ली जा रही सुपरफास्ट विशेष ट्रेन में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। टिकट को लेकर टीटीई से विवाद के बाद कानपुर की एक महिला चलती ट्रेन से कूद गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में दहशत फैल गई।

This slideshow requires JavaScript.

मृतका की पहचान कानपुर देहात के पुखरायां स्थित गायत्री नगर निवासी आरती देवी के रूप में हुई है। आरती के पति अजय यादव भारतीय नौसेना में जवान हैं और चेन्नई में तैनात हैं। हादसा दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर साम्हो और भरथना स्टेशन के बीच सुबह करीब 9:30 बजे हुआ।

गलत ट्रेन में चढ़ने से शुरू हुआ विवाद
सूत्रों के अनुसार, आरती गलती से विशेष ट्रेन में चढ़ गई थी। उसके पास दूसरी ट्रेन का टिकट था। जांच में सामने आया कि टीटीई ने टिकट की जांच के दौरान आपत्ति जताई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद से आहत होकर आरती अचानक चलती ट्रेन के गेट से कूद गई। गेट खुले होने पर भी सवाल उठ रहे हैं।

ट्रेन के दादरी पहुंचने पर रेलवे अधिकारियों ने उसे रोका और यात्रियों व टीटीई संतोष कुमार के बयान दर्ज किए। पुलिस को महिला के पास ब्लूटूथ डिवाइस और सोने के जेवर मिले हैं, जबकि उसका मोबाइल और बैग नहीं मिला, जिसे लेकर कई संदेह खड़े हो रहे हैं।

डॉक्टर दिखाने जा रही थी दिल्ली
आरती 15 दिन पहले मायके आई थी और दिल्ली डॉक्टर को दिखाने जा रही थी। उसके शादी को छह साल हो चुके थे, लेकिन दंपती की कोई संतान नहीं थी। परिवार इस हादसे से बदहवास है और आरोप लगा रहा है कि टीटीई के व्यवहार ने आरती को यह कदम उठाने पर मजबूर किया।

रेलवे पर उठे सवाल
हादसे के बाद यह सवाल गंभीर रूप से उठ रहा है कि—

  • ट्रेन का गेट चलती स्थिति में क्यों खुला था?
  • सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं हुआ?
  • विवाद की स्थिति में टीटीई ने उचित कार्रवाई क्यों नहीं की?

रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस महिला की मौत के कारणों और लापता सामान को लेकर भी जांच कर रही है। परिवार ने न्याय की मांग की है।

घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेन स्टाफ के व्यवहार पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Leave a Reply