Wednesday, December 17

120 बहादुर देखने पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- BJP सरकार में सीमाएं सिकुड़ रहीं, चीन हमारी खुशहाली में रुकावट

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म ‘120 बहादुर’ देखने लखनऊ के शहीद पथ स्थित प्लासियो मॉल पहुंचे। फिल्म देखने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में भारतीय सेना की वीरता का सम्मान करते हुए केंद्र सरकार पर भारत की सीमाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए।

This slideshow requires JavaScript.

अखिलेश यादव ने कहा कि “रेजांग ला युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अद्भुत साहस और शौर्य का परिचय दिया था। दुनिया की सबसे बहादुर आर्मी हमारी भारतीय सेना है। यह फिल्म युवाओं को देशभक्ति और सैनिकों के बलिदान का संदेश देती है, इसलिए नई पीढ़ी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।”

उन्होंने रेजांग ला युद्ध में लड़ने वाली अहीर कंपनी का उल्लेख करते हुए कहा कि गुड़गांव, हरियाणा और रेवाड़ी क्षेत्र के अहीर आज भी इस ऐतिहासिक युद्ध पर गर्व करते हैं। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को इस गौरवशाली इतिहास को जानना चाहिए।

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि “बीजेपी सरकार में भारत की सीमाएं लगातार सिकुड़ रही हैं। सरकार को बताना चाहिए कि पहले देश का क्षेत्रफल कितना था और आज कितना है। यह सरकार प्रचार और झूठ पर आधारित है।”

अखिलेश ने चीन को भारत की तरक्की में बाधा बताते हुए कहा कि चीन समय-समय पर हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करता है और देश की खुशहाली में रुकावट बन रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को ऐसे देशों से सावधान रहने की जरूरत है।

बता दें कि फिल्म ‘120 बहादुर’ 1962 में लद्दाख के रेजांग ला दर्रे पर हुए ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है, जहां अहीर कंपनी के 120 भारतीय सैनिकों ने लगभग 3000 चीनी सैनिकों का वीरतापूर्वक सामना किया था। मेजर शैतान सिंह भाटी को इस युद्ध में शौर्य के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

Leave a Reply