Friday, December 19

भोपाल जनसुनवाई में महिला ने कलेक्टर को कहा–“कुर्सी छोड़िए, मैं बैठकर सुनती हूं!”

भोपाल में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। मिनाल कॉलोनी की महिला ने अपर कलेक्टर अंकुर मेश्राम पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, “आपसे सुनवाई नहीं होती तो कुर्सी से हट जाइए, मैं इस कुर्सी पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनती हूं।” यह हंगामा तब मचा जब महिला की तीन महीने पुरानी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

This slideshow requires JavaScript.

तीन महीने पुरानी शिकायत पर नाराजगी
जानकारी के अनुसार, महिला ने 9 दिसंबर 2022 को मकान मालिक मंशाराम के फोन के जरिए धमकी देने की शिकायत की थी। महिला अपनी 11 साल की बेटी के साथ रहती है। पुलिस ने मामले में आपसी विवाद पाया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसके बावजूद शिकायत पर उचित कार्रवाई न होने से महिला कलेक्ट्रेट में भड़क उठी। एडीएम अंकुर मेश्राम ने बताया कि मामले में दोबारा जांच कर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जा रहा है।

जनसुनवाई में अन्य शिकायतें

  • वोटर सूची की समस्या: सिकंदरी सराय की रेखा ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 2003 में मतदान किया था, लेकिन उन्हें और उनके बेटे को गणना पत्रक नहीं मिला।
  • नाम हटने की समस्या: बाग उमराव दूल्हा के शमीम खां ने कहा कि काम के कारण कुछ बार मतदान नहीं कर पाने के कारण उनका नाम वोटर सूची से हटा दिया गया।
  • अतिक्रमण की शिकायत: कोलार वार्ड 83 के सेना मेजर रोहित सिंह ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की।

जनसुनवाई का असर
सुनवाई में कुल 103 आवेदकों की समस्याओं को अधिकारी त्वरित निराकरण के निर्देश देते हुए सुने। हालांकि महिला का हंगामा अंत तक जारी रहा, जिससे सभागार में खलबली मच गई।

इस जनसुनवाई ने दिखा दिया कि नागरिकों की आवाज़ सुनना और उन्हें त्वरित समाधान देना कितनी जरूरी है।

Leave a Reply