Tuesday, December 16

ऑपरेशन क्लीन के तहत बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1589 लीटर अवैध शराब नष्ट

बलिया, संवाददाता
अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के लिए बलिया पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। न्यायालय के आदेश पर साल 2022 और 2023 में जब्त की गई कुल 1589 लीटर अवैध शराब को ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत नष्ट कर दिया गया। थाना परिसर में गहरा गड्ढा खोदकर देशी और अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर पारदर्शिता सुनिश्चित की गई।

This slideshow requires JavaScript.

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर की निगरानी में यह कार्रवाई संपन्न हुई। अधिकारियों के अनुसार, नष्ट की गई शराब में 1094 लीटर देशी और 495 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल थी। यह शराब 77 पुराने आबकारी मुकदमों में बरामद की गई थी।

इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, तहसीलदार सदर, जिला आबकारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष हितेश कुमार, हेड मुहर्रिर लक्ष्मीकांत पाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही ग्राम थुम्हा उत्तम के निवासी भरत यादव और छोटेलाल वर्मा समेत स्थानीय सम्मानित नागरिक भी साक्षी बने।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज है और पुराने मामलों में जब्त सामग्री को नष्ट कर पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध शराब पर जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी।

थानाध्यक्ष हितेश कुमार ने कहा कि आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि समाज में नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।

Leave a Reply