Wednesday, December 17

सभी विरुद्ध हैं माधव, सब हारेंगे पार्थ! नेहा सिंह राठौर की तलाश में लखनऊ पुलिस सक्रिय, दो टीमें कर रहीं दबिश

लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले पर भड़काऊ पोस्ट के मामले में आरोपी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर लखनऊ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद हजरतगंज थाने में बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचने पर पुलिस की दो विशेष टीमें लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। इसके बावजूद नेहा सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लगातार पोस्ट कर रही हैं।

This slideshow requires JavaScript.

25 नवंबर को नेहा ने अपने पति के कंधे पर बैठी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा— “सभी विरुद्ध हैं माधव!… सब हारेंगे पार्थ!” इससे पहले उन्होंने खेत में ट्रैक्टर पर बैठी तस्वीर साझा कर “मेरे देश की धरती सोना उगले…” जैसी पंक्तियां लिखीं। इन पोस्टों पर कमेंट की बाढ़ आ गई है। साथ ही नेहा ने फतेहपुर और गोंडा में एसआईआर कार्य से जुड़े बीएलओ की आत्महत्या के मामलों को लेकर अपनी चिंता भी व्यक्त की है।

हजरतगंज में दर्ज मुकदमा, पाकिस्तान में उपयोग के आरोप

गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नेहा ने एक्स पर कई विवादित पोस्ट किए थे। इस संबंध में 27 अप्रैल को हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ। विवेचना के दौरान यह बात भी सामने आई कि उनके पोस्टों का पाकिस्तान में भारत विरोधी प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया।

कुर्सी रोड निवासी अभय प्रताप सिंह की शिकायत पर नेहा के खिलाफ वैमनस्य फैलाने, भारत की संप्रभुता और अखंडता को क्षति पहुंचाने, गलत सूचना व अफवाह फैलाने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।

नोटिस के बावजूद पेश नहीं हुईं

हजरतगंज पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए अंबेडकरनगर स्थित नेहा के पैतृक गांव हीडी पकड़िया में नोटिस भेजा था। इसके बाद नेहा ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, मगर अदालत ने स्पष्ट रूप से पुलिस के सामने पेश होने का निर्देश दिया। बीमारी का हवाला देकर बयान न देने पर हाईकोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार नहीं की।

हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के अनुसार, पुलिस टीमें विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं और जल्द ही नेहा को हिरासत में लेने की संभावना है।

फिलहाल, सोशल मीडिया पर सक्रियता और पुलिस कार्रवाई के बीच नेहा सिंह राठौर फिर से चर्चा के केंद्र में आ गई हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नेहा कब पुलिस के सामने पेश होंगी।

Leave a Reply