
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं। 89 वर्ष की उम्र में इस दिग्गज अभिनेता का निधन न केवल फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि उनके लाखों फैंस और करीबी दोस्तों के लिए गहरा सदमा है। सायरा बानो, अनीता राज, अनिल शर्मा और नील नितिन मुकेश ने धर्मेंद्र से जुड़े अपने दिल छू लेने वाले अनुभव साझा किए।
1. शरारती मुस्कान और जिंदादिली
साल 2023 में भी 87 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरारत और जिंदादिली देखने लायक थी। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के दौरान शबाना आजमी के साथ उनके किसिंग सीन पर उनका मज़ाकिया जवाब आज भी यादगार है।
2. दिलीप कुमार के बाद सहारा बने धरम जी
सायरा बानो बताती हैं कि दिलीप कुमार के निधन के बाद धर्मेंद्र ने उनका हाथ थामा और उन्हें भावनात्मक सहारा दिया। हर ईद पर धरम जी का उनके घर आना और शीर खुरमा खाना उनकी जिंदादिली की मिसाल थी।
3. मित्रता में दरियादिली की मिसाल
अनीता राज बताती हैं कि धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत करने वाले निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी से कभी फीस नहीं ली। कई फिल्मों में काम किया, लेकिन सदा दोस्ती और आदर को प्राथमिकता दी।
4. यारों के लिए हमेशा तैयार
अनिल शर्मा याद करते हैं कि ‘हुकूमत’ की शूटिंग के दौरान जब फाइनैंसर ने पैसा नहीं भेजा, तो धर्मेंद्र ने अपनी जेब से ढाई लाख रुपये निकाल कर शूटिंग को जारी रखा। उनका यह कदम सच्ची दोस्ती और मानवता की मिसाल था।
5. प्यार और स्नेह का हर पल
नील नितिन मुकेश ने बताया कि ‘इक्कीस’ की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने उन्हें ऐसा प्यार दिया कि खुद को उनके दादू के रूप में मान लिया। एक सीन में असली थप्पड़ लगने पर धर्मेंद्र भी रो पड़े थे, यह उनकी भावनाओं की गहराई दर्शाता है।
धर्मेंद्र सिर्फ हीरो नहीं थे, वे दोस्त, स्नेही पिता, शायर और जिंदादिल इंसान थे। उनकी मुस्कान और जिंदादिली हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी।