Wednesday, December 17

राजस्थान SIR में चौंकाने वाला मामला: 72 वर्षीय चिकित्सक को मतदाता सूची में मृत घोषित

सवाई माधोपुर: राजस्थान में विशेष गहन मतदाता पुन: निरीक्षण (SIR) अभियान के बीच गंगापुर सिटी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के वार्ड नंबर 33 के निवासी और 72 वर्षीय सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी कवि गोपीनाथ शर्मा को मतदाता सूची में गलती से मृत घोषित कर दिया गया।

This slideshow requires JavaScript.

गोपीनाथ शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं आपके सामने जिंदा खड़ा हूं, लेकिन इसके बावजूद मेरी जानकारियों में लापरवाही के कारण मुझे मृत घोषित कर दिया गया। यह न केवल मेरा अपमान है, बल्कि निर्वाचन प्रक्रिया की बड़ी लापरवाही भी है।”

मतदाता सूची में नाम हटने का कारण:
गोपीनाथ ने बताया कि 16 नवंबर तक उनके पास कोई सूचना या प्रपत्र नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने अपने BLO छोटू खान से संपर्क किया। तब उन्हें पता चला कि मतदाता सूची में उनका नाम मृतक के रूप में दर्ज है। उनके पास ई-प्रमाणिक (EPIC) नंबर भी है और 2002 की मतदाता सूची में उनका नाम भाग संख्या 109, क्रमांक 532 पर दर्ज है।

सुनवाई नहीं हो रही:
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने जिला निर्वाचन एवं पंजीकरण अधिकारी के समक्ष कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में वापस नहीं जोड़ा गया। गोपीनाथ शर्मा ने कहा कि उन्होंने पिछले सभी चुनावों में मतदान किया है, इसलिए उनका नाम हटाना पूरी तरह गलत है।

एसआईआर प्रक्रिया पर उठे सवाल:
प्रदेश में SIR अभियान की प्रक्रिया को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया था कि BLO बिना घर जाए मनमर्जी से मतदाताओं के नाम काट रहे हैं। गंगापुर सिटी का यह मामला इसी लापरवाही को फिर से उजागर करता है।

Leave a Reply