Tuesday, December 16

पालक्काड़: निलंबित कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल पर यौन उत्पीड़न के नए आरोप, सामने आईं चौंकाने वाली चैट और ऑडियो क्लिप

पालक्काड़ के निलंबित कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल पर यौन उत्पीड़न के नए आरोप लगे हैं। पहले ही यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते कांग्रेस से सस्पेंड किए जा चुके राहुल ममकूटाथिल से जुड़ी नई व्हाट्सएप चैट और ऑडियो क्लिप सामने आई हैं।

This slideshow requires JavaScript.

सूत्रों के अनुसार, कथित ऑडियो क्लिप में राहुल और एक महिला की बातचीत में महिला अपनी गर्भावस्था के शुरुआती महीनों में परेशानियों का जिक्र करती नजर आ रही है। वहीं, राहुल कथित रूप से महिला से अभद्र और दबावपूर्ण तरीके से बातचीत करते दिखाई देते हैं।

एक स्क्रीनशॉट में राहुल ममकूटाथिल कथित रूप से लिखते हैं,
“मैं तुम्हें गर्भवती बनाना चाहता हूं, मुझे हमारा बच्चा चाहिए।”
ऑडियो क्लिप में महिला कहती हैं कि राहुल बहुत बदल गए हैं और याद दिलाती हैं कि यह बच्चा वही चाहता था।

राहुल ममकूटाथिल ने मीडिया से कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और आरोपों के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे। उन्होंने बताया कि जब जांच एक निश्चित स्तर पर पहुंचेगी, तब वह विस्तार से जवाब देंगे।

अभी तक इस ऑडियो और चैट की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और इसके आगे की जांच पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Leave a Reply